मौसम विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, मध्य प्रदेश के रीवा, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, पन्ना, दमोह, सागर और छतरपुर में तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि, प्रदेश के भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, बुरहानपुर, देवास, शाजापुर, अशोक नगर, दतिया, भिंड, मुरैना, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, शहडोल, उमरिया, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सागर टीकमगढ़ और निमाड़ी समेत 23 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें- इस महीने इन अफसरों की कटेगी सैलरी, कई कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस भी जारी, जानें मामला
इन जिलों में भारी बारिश की संभावना
बता दें कि, विबाग की ओर से पहले भी कई जिलों के लिए तेज बारिश का अनुमान जताया था। इसी के साथ अब आगामी 24 घंटों के भीतर प्रदेश के रीवा, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी कटनी, जबलपुर और छिंदवाड़ा में तेज बारिश की संभावना जताई जा रही है।
बंगाल की खाड़ी में बना साइक्लोनिक सरकुलेशन
मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सरकुलेशन बना है, जिससे कम दबाव के क्षेत्र में मौसम बदल सकता है। गुरुवार से नमी होना शुरू हो गई थी, जिससे प्रदेश के पूर्वी हिस्से में बारिश होने लगी है। ऐसे में 19 से 20 अगस्त के बीच इसकी सक्रीयता बढ़ेगी, जिससे रीवा और शहडोल संभाग के जिलों में भारी बारिश होने की अधिक संभावना है।